मनीष अगवाल
किरावली। थाना किरावली अंतर्गत एक गांव में दबंग युवक ने दुस्साहस दिखाते हुए पड़ोस के घर में विवाहिता को अकेली देखकर बदनीयती से दबोच लिया।
बताया जाता है कि घटना 25 मार्च की है। विवाहिता का पति कैला देवी दर्शन करने गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी दबंग युवक चुपचाप घर में घुस गया। विवाहिता को दबोचकर उससे छेड़खानी शुरू कर दी। विवाहिता द्वारा मिन्नतें की गयीं, लेकिन दबंग ने उसको मुंह बंद रखने की धमकी दी। विवाहिता द्वारा शोर मचाने पर दबंग भाग निकला। कैला देवी दर्शन से लौटने के बाद पीड़िता ने पति को आपबीती सुनायी। पति ने थाने पर युवक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
Advertisements