नीलामी फिल्म में निर्देशक की भूमिका निभा रहे रवि परिहार, बतौर अभिनेता दर्जनभर बड़ी फिल्मों में कर चुके हैं काम

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अभिषेक परिहार

आगरा (पिनाहट) । बाह क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार रवि परिहार अपने अभिनय के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। इन दोनों वह शॉर्ट फिल्म नीलामी की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग पिनाहट, बमरौली कटारा सहित आगरा के कई इलाकों मे फिल्माई जा रही है।

रवि परिहार ने नीलामी फिल्म के बारे में मीडिया को बताया कि यह फिल्म कर्ज में डूबे मां-बाप की बेटियों को गांव की घिनौनी परंपरा के चलते शिकार होने की कहानी है। जहां उन्हें एक घिनौनी परंपरा के चलते भेड़ बकरियों की तरह नीलाम किया जाता है। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी। उन्होंने बताया कि मे कैमरे के सामने अभिनय करते हुए तो अपने आप को साबित करता ही हूं। मुझे लगा कि मैं कैमरे के पीछे भी बहुत अच्छा किरदार निभा सकता हूं। इसलिए पहली बार लेखक और निर्देशक के रूप में नीलामी फिल्म में काम करने का मौका मिला है।

See also  Agra News : शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान

यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कुछ घिनौनी परंपराओं पर भी सोचने को मजबूर करेगी। फिल्म की कहानी तो राजस्थान से जुड़ी है। लेकिन इसका फिल्मांकन उत्तर प्रदेश के कलाकारों और लोकेशन को लेकर ही किया गया है। फिल्म के कलाकार रंग मंच से जुड़े हुए हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार अनिल जैन, गुलजार अली, जया सिंह, रेखा नागपाल, डी एस रघुवंशी, सोनू ठाकुर, रवि परिहार, अनुज पाठक, खुशी, पलक, साक्षी अग्रवाल, पंकज, कृतिका गुप्ता है।

फिल्म के लेखक निर्देशक रवि परिहार और सहायक निर्देशक अजय द्विवेदी डीओपी सुनील राज फिल्म की प्रड्यूसर मनीषा परिहार सहायक प्रड्यूसर अरुण प्रताप, अनुज पाठक है।

See also  Agra News : पेटीएम अकाउंट वेरिफाई करने के नाम पर 20 हजार की ठगी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment