ब्रजभूमि में सेवा का सौभाग्य मिला हैः जिला जज – उनके पिता भी रह चुके है मथुरा में सीजेएम

Sumit Garg
2 Min Read

मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक को मथुरा का जिला जज बनाया गया है। इस अवसर पर नवागत जिला जज आशीष गर्ग ने कहा कि ब्रजभूमि के न्याय क्षेत्र में मेरे पिता भी मथुरा में सीजेएम पद पर कार्य कर चुके हैं और अब मुझे मथुरा के जिला जज पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। विदित हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक आशीष गर्ग को मथुरा का जिला जज बनाया गया है। मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का रजिस्टार जनरल महानिबंधक नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक पद से स्थानांतरित होकर आए नवनियुक्त जिला जज आशीष गर्ग ने मथुरा जिला जज के पद पर कार्यभार संभाल लिया है।

See also  फतेहपुर सीकरी में भारतीय भित्ति चित्रों की प्रदर्शनी

जिला जज का चार्ज लेने के बाद आज जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों एवं सरकारी अधिवक्ताओं ने उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डीजीसी शिवराम सिंह तरकर, स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु, भीष्म दत्त तोमर, ब्रजेश कुंतल, मुकेश बाबू, हरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, राकेश चौधरी, चंद्रभान सिंह, खड़ग सिंह छौंकर, रनवीर सिंह, अभिषेक कुमार, रामवीर यादव, भगत सिंह आर्य, नरेंद्र कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, अवनीश उपाध्याय, राजू सिंह, हेमेन्द्र भारद्वाज, सुभाष चतुर्वेदी, मान सिंह, रवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

See also  फतेहपुर सीकरी में भारतीय भित्ति चित्रों की प्रदर्शनी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment