Advertisement

Advertisements

आगरा:लाइनमैन से लेकर टीजीटू और अवर अभियंता की तिकड़ी ने मिलकर विभाग को लगा दिया चूना,यह है पूरा मामला पढ़े

Jagannath Prasad
4 Min Read
Demo pic

मिढ़ाकुर में बिना एस्टीमेट के जारी हुए विद्युत कनेक्शन में खुलने लगे राज

आगरा। जनपद के विद्युत विभाग में फैली अंधेरगर्दी और भ्रष्टाचार पर उच्चाधिकारियों की अनदेखी का फायदा अधीनस्थ अधिकारी जमकर उठा रहे हैं। जिन विभागीय अधिकारियों पर विभाग का राजस्व बढ़ाने का जिम्मा होता है, वही अधिकारी अपने निजी स्वार्थ की खातिर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कस्बा किरावली स्थित विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध मिढ़ाकुर कस्बा का एक प्रकरण का बीते दिनों भंडाफोड़ हुआ था। उक्त प्रकरण में वायरल हुई वीडियो से स्थानीय विद्युत अधिकारियों की अपने कार्य के विपरीत कार्यप्रणाली की पोल खुल गई थी। उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए लाइनमैन और टीजीटू ने मिलकर जो खेल खेला, उस पर उनके उच्चाधिकारी अवर अभियंता मिढ़ाकुर ने आंख मूंदकर भरोसा करके आगे बढ़ा दिया। जिस कनेक्शन के लिए 100 मीटर से अधिक दूरी होने पर आवश्यक एस्टीमेट तैयार होना था, लाइनमैन और टीजीटू ने मिलकर उस अधिक दूरी को सिर्फ 20 मीटर में समेटकर विभाग के राजस्व को चूना लगा दिया।

See also  Etah News: जैथरा पुलिस ने चोरी के अभियुक्त को भेजा जेल, जिम से सामान चोरी का आरोप 

गर्दन फंसने पर मीटर उखाड़ने पहुंचे विभागीय कर्मियों को लौटना पड़ा उल्टे पांव

सूत्रों के अनुसार अग्र भारत द्वारा विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिढ़ाकुर की दौड़ लगा दी। जिस व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से कनेक्शन जारी हुआ था, उसका मीटर उखाड़ने के लिए प्रयास शुरू हुए। उपभोक्ता को जब इसकी भनक लगी तो मौके पर आकर उसने विद्युत विभाग की टीम को बुरी तरह हड़का दिया। कथित रूप से उसने टीम को मीटर उखाड़ने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली। उसने साफ तौर पर कह दिया कि उसने सुविधा शुल्क देकर अपना कनेक्शन जारी करवाया है तो अब उसका कनेक्शन किसी सूरत में विच्छेदित नहीं हो सकता।

See also  आगरा मेट्रो: प्रयोरिटी करिडोर के भूमिगत भाग में थर्ड रेल बिछाने का काम शुरू

कहीं का हुआ फोटो तो कहीं पर दिया कनेक्शन

फोटो में दिख रहे खम्मे बिना स्टीमेट के कनेक्शन जारी कर चालू की गई सप्लाई

इस मामले में लाइनमैन और टीजीटू ने मिलकर जो रिपोर्ट तैयार की थी, वह रिपोर्ट पूरी तरह संदेह के घेरे में दिख रही है। मिढ़ाकुर के जिस घर में पहले से ही तीन मीटर लगे हुए हैं, उसी घर का फोटो दिखाकर लाइनमैन और टीजीटू ने दूसरी जगह का कनेक्शन जारी करवाने हेतु रिपोर्ट को अग्रेषित कर दिया।

अवर अभियंता की भूमिका पर उठने लगी उंगली

बताया जा रहा है कि मिढ़ाकुर के अवर अभियंता पर ही किरावली क्षेत्र का ही जिम्मा है। अवर अभियंता द्वारा अपने साथ एक खास कारखास को लगा रखा है, उसी के इशारे पर पूरा नेटवर्क संचालित होता है। मिढ़ाकुर में नियम विरूद्ध तरीके से जो कनेक्शन जारी हुआ है, विभाग को उससे लाखों रूपये के राजस्व की हानि पहुंची है। एस्टीमेट बनने पर राजस्व विभाग के खाते में पहुंचता, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण विभागीय अधिकारियों ने ही उस पर पानी फेर दिया।

See also  फतेहपुर सीकरी: मनरेगा श्रमिकों का मानदेय बढ़ाने और 300 दिन रोजगार की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

,,प्रकरण संज्ञान में है,जांच कराई जा रही है जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

मनमोहन शर्मा उपखंड अधिकारी किरावली

Advertisements

See also  आगरा मेट्रो: प्रयोरिटी करिडोर के भूमिगत भाग में थर्ड रेल बिछाने का काम शुरू
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement