मुम्बई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की नई नीति से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी के अलावा वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान हैं। इन सभी के ट्विटर पर करोड़ों फॉलोअर्स पर इसके बाद भी इनके अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया गया है। यह नहीं प्रशंसकों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।
ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए तय राशि का भुगतान करना होगा। नई नीति गुरुवार आधी रात से नई लागू हो गई। इससे क्रिकेटरों के अलावा कई बॉलीवुड सितारों और अन्य हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है।
गौरतलब हहै कि विराट कोहली के ट्विटर पर 55.1 मिलियन करीब 5 करोड़ से अधिक प्रशंसक हैं। वहीं रोहित शर्मा के 21.7 और धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि सचिन तेंदुलकर के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बाद भी इनके अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए गए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद से ही ये सभी हैरान हैं। भारत में ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ वक्त पहले शुरु की थी। देश में मोबाइल पर अगर आपको ये सुविधा लेनी है तो हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।