मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। नगर पंचायत किरावली चेयरमैन पद हेतु भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह के लीक से हटकर जनसंपर्क अभियान को देखकर विरोधी भी आश्चर्यचकित हैं। एक मंझी हुई महिला राजनीतिज्ञ का परिचय देते हुए पूरी तरह फ्रंट फुट पर खेलना शुरू कर दिया है। उनकी धुंआधार बैटिंग को देखकर पूरी नगर पंचायत में उनके समर्थन में माहौल बनता जा रहा है। उनके साथ मजबूत क्षेत्ररक्षक की भूमिका निभा रहे चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल ने प्रवीना सिंह के साथ मिलकर पूरे मैच को बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। दर्शक दीर्घा में खड़ी नगर पंचायत की जनता प्रवीना सिंह और नूतन विनोद अग्रवाल की मजबूत जुगलबंदी को देखकर मुरीद हो रही है।
आपको बता दें कि शनिवार को प्रवीना सिंह और नूतन विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ईद उल फितर की मुबारकबाद देने के बहाने कस्बावासियों के दिलों में जगह बनाने की भरपूर कोशिश की। वोट रूपी आशीर्वाद मांगने की दोनों की अदा कस्बावासियों को रिझा रही है। प्रवीना सिंह और नूतन विनोद अग्रवाल ने मुस्लिम बस्तियों के प्रत्येक घर पर और मस्जिदों पर जाकर ईद की खुशियां साझा की।
बेहतर तालीम देने का दिलाया संकल्प
उच्च शिक्षित प्रवीना सिंह ने अपनी छवि के अनुरूप एक बेहतर संदेश देने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसकी झलक उन्होंने अपने जनसंपर्क में दिखा दी है। प्रवीना सिंह ने मुस्लिम बस्तियों में स्पष्ट शब्दों में कहा कि बेहतर तालीम पर सभी का हक है, और इसके बिना जीवन भी अधूरा है। समस्त समस्याओं का एकमात्र समाधान तालीम ही है। उन्होंने बुजुर्गों से लेकर युवाओं विशेषकर महिलाओं को अपने बच्चों को बेहतर तालीम देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने खुद भी आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर नगर पंचायत की जनता का आशीर्वाद मिला तो शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य होंगे।
बारातघर से लेकर क़ब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता से होगा
प्रवीना सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं को दूर करना उनका लक्ष्य रहेगा। गरीब वर्ग को राहत देने हेतु व्यापारियान मौहल्ले में बारातघर का निर्माण, वार्ड 7 स्थित कब्रिस्तान और तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।