किरावली। पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में जुआ और सट्टा के पुराने अभियुक्तों का किरावली और अछनेरा थाना पर रविवार को सत्यापन अभियान हुआ।
बताया जाता है कि इस श्रृंखला में अछनेरा में जितेंद्र पुत्र देवी प्रसाद अछनेरा, त्रिलोकी पाठक पुत्र रमेश पाठक अछनेरा, रतन सिंह पुत्र परभाती अछनेरा, वसीम पुत्र नवाब अछनेरा, अरशद उर्फ पिंटू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम अछनेरा, अकरम पुत्र इस्लाम अछनेरा, राजकुमार उर्फ बेनी पुत्र राजेश अछनेरा, राजेश उर्फ टिक्कू पुत्र सुलेमान अछनेरा, अमीर पुत्र हल्लो अछनेरा, जितेंद्र पुत्र केदार, धीरेंद्र पुत्र शिशुपाल और मनीष पुत्र सुरेश चंद तीनों निवासीगढ़ रायभा, महेश पुत्र विजय मुवारिजपुर, विजय पुत्र मिहीलाल मुबारिजपुर, जगवीर पुत्र विजय दौलतावाद, सुरेंद्र पुत्र हेत सिंह, थापी, फूल सिंह पुत्र हेतराम और किरावली में सोनपाल पुत्र फौरन सिंह किरावली, कुलदीप किरावली, छोटू पुत्र दुलुआ नगला कलंदर कौरई, रामकिशन पुत्र कौरई, यदुवीर और सुंदर पुत्रगण रोहतान सहारा, कमल हसन पुत्र मधुआ नगला कलंदर कौरई, नरेश पुत्र मुन्ना कौरई, रामलखन पुत्र श्यामबाबू किरावली, सत्यवीर पुत्र भूदेव कराहरा, रवि कुमार पुत्र दिवाकर जितौरा शामिल रहे। दोनों थानों में इन समस्त पुराने अभियुक्तों के हाथों में शपथपत्र थमाकर शपथ दिलवाई गई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह और देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक समस्त लोगों से शपथ ली गई है कि अपराध की दुनिया में अब कभी कदम नहीं रखेंगे। समाज की मुख्यधारा के बीच रहकर आदर्श स्थापित करेंगे।
अछनेरा और किरावली में जुआ और सट्टा के पुराने अभियुक्तों का हुआ सत्यापन
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment