मनीष अग्रवाल, अग्रभारत
किरावली। आगामी 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव से पूर्व शांति व्यवस्था कायम रखने और चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार की अगुवाई में किरावली और फतेहपुर सीकरी और अछनेरा कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में एसीपी सैंया और एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही की मौजूदगी में तीनों कस्बों में कई थानों के फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आमजन को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद होने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने अफवाहों पीआर ध्यान नहीं देने और धारा 144 के मद्देनजर भीड़ जमा नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर सीकरी विपिन कुमार, किरावली के उपेंद्र श्रीवास्तव और अछनेरा के सुमनेश विकल आदि मौजूद रहे।