कार्यकारिणी का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी
किरावली। कस्बा अछनेरा में आगामी 25 मई को ब्राह्मण महासभा अछनेरा के तत्वाधान में भगवान परशुराम शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा को भव्य रूप देने और जिम्मेदारी निर्धारित करने हेतु रविवार को अछनेरा में ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत हुई। सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। रवि शर्मा प्रधान संयोजक, देवेश लबानिया और गोविन्द्र शर्मा सह संयोजक, योगेश व्यास अध्यक्ष, विमल सारस्वत कोषाध्यक्ष, रमाकान्त शर्मा एड, महेश सूतैल, केके दुबे उपाध्यक्ष, सीताराम सारस्वत, राजा लवानिया महामंत्री, योगी पंडित, लवकुश पहलवान, अमित सारस्वत, अंकित गौतम, मनोज शर्मा संगठन मंत्री, सौरभ शर्मा मीडिया प्रभारी, अंकित गौतम, सचिन सारस्वत, प्रवीन शर्मा, विनय शर्मा मंत्री सहित 31 लोगों की समिति गठित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुंवर बहादुर मिश्रा ने तथा संचालन सीताराम सारस्वत ने किया। बैठक में अवधेश उदैनिया, ओमप्रकाश शर्मा, भजनलाल शर्मा, मनीष लवानिया, ललित मोहन शर्मा, महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।