टायर फटने के बाद पलटा छोटा हाथी गाडी, 4 महिला सहित 8 लोग घायल,

Sumit Garg
1 Min Read
demo pic

अग्रभारत,

आगरा-जगनेर क़स्बा के बसेड़ी रोड पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक छोटा हाथी गाड़ी टायर फटने के बाद पलट गयी घटना में चालक सहित करीब 8 लोग घायल हो गये घटना के बाद घायलों को सीएचसी जगनेर भेजा गया हैं।

राजस्थान के बाड़ी क्षेत्र से छोटा हाथी कुछ लोग परिवार सहित टेम्पो से जगनेर क्षेत्र के गांव नगला भुम्मा में अपनी रिश्तेदारी में गमी में शरीक होने जा रहे थे जगनेर क़स्बा के बसेड़ी रोड पर सुरेश चन्द शर्मा डिग्री कॉलेज के समीप टेम्पो का आगे का पहिया अचानक फट गया जिसके बाद अनियंत्रित टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और चीख पुकार मच गयीं घटना के बाद बहा से गुजर रहे गांव मेवली निवासी रामू परमार, रवि परिहार ने टेम्पो के नीचे से घायलों को बाहर निकाला सूचना के बाद थाना जगनेर पुलिस टीम भी मौके पर पहुच गयी ओर गम्भीर घायलों को सीएचसी जगनेर भिजवाया

See also  कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर मिष्ठान्न वितरण
See also  फतेहपुर सीकरी: सही दिशा में हुआ परिवर्तन ही संक्रांति है... विभाग प्रचारक आनंद जी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment