कोसीकला में पांच, गोवर्धन में सात चालकों को किया गिरफ्तार
जनपद भर में हुई डग्गामार वाहन चालकों पर कार्यवाही
दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा/ कोसीकला। डग्गामार पर पुलिस का चाबुक चला है। छह चालक परिचालकों को गिरफ्तार किया गया है। दो इको गाडी, दो बस तथा एक आॅटो को सीज किया है। नौ बस, 10 मैजिक, दो जीप, एक ईको, एक टेम्पो का चालान किया और सात चालक को गिरफ्तार किया गया। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोसीकलां पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा कुल पांच डग्गामार वाहनों को सीज किया।
शासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चलाये गये अभियान में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्र में भिन्न स्थानों से डग्गामार वाहनों को चलाने वाले कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये चालकों पर धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। सिद्दी पुत्र रहमान निवासी राठौर नगर कस्बा व थाना कोसीकला, वीर सिंह पुत्र हरचन्दी निवासी नवीपुर थाना कोसीकला, इस्लाम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी राठौर नगर कस्बा व थाना कोसीकला, हेमन्त पुत्र नारायण सिंह निवासी बरहाना थाना कोसीकला, सद्दीक पुत्र आमीन निवासी शाहपुर थाना कोसीकला, रमजान पुत्र आमीन निवासी शाहपुर थाना कोसीकला को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि सीज वाहनों में दो इको गाड़ी, दो बस तथा एक आॅटो है।