Agra News: किरावली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कैप्सूल में रखा 237 किलो गांजा बरामद

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

गैस कैप्सूल में छिपाकर गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को दबोचा

मनीष अग्रवाल

किरावली। शनिवार तड़के किरावली थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता से एक बड़ी सफलता हासिल कर ली। मुखबिर की सूचना पर अलर्ट हुई थाना पुलिस ने जिस तत्परता से कार्य किया, उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा पर गश्त और चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव को सूचना मिली, सैंया से होकर मथुरा की तरफ न्यू दक्षिणी बाईपास के रास्ते गांजे की एक बड़ी खेप भरकर जा रही है।

Agra News: महिला सिपाही ने वर्दी में इंस्टाग्राम पर बनाया वीडियो रील

थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक सचिन कुमार और मोहित शर्मा के साथ अधीनस्थ पुलिसबल को मौके पर घेराबंदी के लिए रवाना कर दिया। पुकिस टीम ने दक्षिणी बाईपास पर बैरियर लगाकर प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान ग्वालियर मार्ग की तरफ से आ रहे एक गैस कैप्सूल चालक ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, पहले से ही चौकन्ने पुलिसबल ने गैस कैप्सूल को अपने कब्जे में ले लिया।

See also  Agra News : पापा संस्था की लगातार शिकायतों के बाद स्कूलों को मान्यता हरण का नोटिस जारी.

WhatsApp Image 2023 02 11 at 16.20.31 e1676115244971 Agra News: किरावली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कैप्सूल में रखा 237 किलो गांजा बरामद

चालक और परिचालक से पूछताछ की गयी तो वह सपकपाने लगे। गैस कैप्सूल की तलाशी लेने पर सभी के होश उड़ गए। सफेद बोरियों में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। इसके बाद दोनों चालक और परिचालक को गैस कैप्सूल समेत थाने पर लाया गया। कैप्सूल में कुल 237 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। इनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर

छत्तीसगढ़ से खरीदकर मथुरा और आगरा में बेचकर कमाते हैं मोटा मुनाफा

गिरफ्तार किए गए ऊधम सिंह धाकड़ पुत्र लक्ष्मीनारायण और दीवान सिंह पुत्र विजय सिंह निवासीगण गांव बरसत थाना जामनेर जिला गुना, मध्य प्रदेश ने बताया कि वह गांजे को छत्तीसगढ़ से 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम खरीदते हैं। आगरा और मथुरा क्षेत्र में 7 हजार प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक जाता है। इधर भारी मात्रा में गांजे की खेप पकड़े जाने के बाद स्थानीय पुलिस के सामने चुनौती बढ़ गयी है। स्थानीय स्तर पर किन लोगों द्वारा गांजे को खरीदकर इसकी बिक्री की जा रही है।

See also  स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक नेताजी को निलंबन के बाद मिली मनचाही तैनाती, लगातार दूसरी बार ग्रामीणों ने किया शिक्षक नेता को बनाया बंधक

रोज 11 बजे निकहत जेल में अब्बास अंसारी से मिलने जाती थी, जेलर समेत कई पर एफआईआर

पुलिस टीम में रहे शामिल

देवेंद्र कुमार, रमन यादव, पुष्पेंद्र कुमार, विपिन तोमर, रोहित राजपूत, किशोर सिंह, आकाश पांडेय, शिवम यादव शामिल रहे।

See also  पुष्पवर्षा और साफा बांधकर किया चेयरमैन ने अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा का स्वागत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.