मथुरा:- आंख में मिर्ची डालकर 20 किलो चांदी से भरा बैग लूटा, पुलिस अपराधियों की तलाश मैं जुटी

Sumit Garg
2 Min Read

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। मथुरा नगरी में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूटी सवार से 20 किलो चांदी की पायल लूट ली। स्कूटी सवार ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाश आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

वारदात मथुरा के गोविंद नगर के द्वारकेश पूरी कॉलोनी की है। यहां चांदी व्यापारी प्रभुदयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। मोतीलाल दुकान से करीब 300 मीटर दूर पहुंचा था तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया और बैग में रखा चांदी लूट लिया।

See also  Mathura News: कोसीकलां थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, उत्पात मचाने पर हुई कार्रवाई

 

मोतीलाल ने बताया, “मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। 20 किलो चांदी के तार को लेकर मैं वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी गाड़ी रोक ली। मैं कुछ समझ पाता बदमाश ने गाड़ी में आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो मेरी आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए।”

चांदी लूट की वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर दो बदमाश आए। जिसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था। मोतीलाल स्कूटी से जैसे ही उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर थैला लूटकर भागने लगे। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तत्काल बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाइक चला रहे बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गए

See also  पुलिस को 20 साल तक छकाता रहा 25 हजार का इनामी हत्यारोपी, अब आया गिरफ्त में

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी।

See also  मथुरा: कूटू की पकोड़ी खाकर वृंदावन, राॅल में बिगडी लोगों की तबीयत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement