खेरागढ़ महोत्सव मेले में मौज मस्ती और खरीदारी

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़ – खेरागढ़ महोत्सव मेले में रौनक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कस्बे में 5 जुलाई 2023 तक चलने वाले मेले में अपराह्न 4 बजे से ही बच्चों के साथ लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता रहता है। परिवार के साथ मेले में पहुंचने वाले बच्चे विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूलों का भी बढ़-चढ़कर आनंद उठा रहे हैं। इस बीच बड़ी संख्या में नागरिकों के पहुंचने से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं।
कस्बा खेरागढ़ में बसई नबाव रोड़ पर लगने वाला मेला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेले में मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध हैं। खान-पान की दुकानें भी लोगों को अपनी ओर खींच रही हैं। इसके अलावा साजो-सामान की दुकान पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, मेला में फास्ट फूड की स्टॉल खाने पीने का आनंद ले रहे है।
साथ ही मेले में बच्चों के लिए खिलौने महिलाओं के शृंगार से संबंधित दुकानें भी लगी हैं।
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की टीम बड़ी मेहनत से लगी हुयी है।
चॉकलेट, बटर स्कॉच पान कर रहे पसंद
पान सभी को पसंद है। मेले में लगे पान के स्टॉल में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। पूरा मेला घूमने के बाद लोग यहां आकर अलग-अलग व नए फ्लेवर वाले पान की मिठास ले रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से चॉकलेट, बटर स्कॉच जैसे फ्लेवर महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके साथ ही पारंपरिक सादे पान भी लोग पसंद कर रहे हैं।

See also  कर्मयोगी में महिलाओं का आक्रोश मार्च, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
See also  तहसील प्रशासन ने डावली में अवैध खनन करते पांच वाहन पकड़े
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement