तीन मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Sumit Garg
3 Min Read

अग्रभारत

बेसमेंट से ऊपर की मंजिल में थी थोक कारोबारी की परचून की दुकान

छटीकरा। मथुरा के छटीकरा कस्बे में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर वृंदावन तिराहा पर किराने की एक दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग से दुकान में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दुकान दार बिहारी अग्रवाल का मानना है कि करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा वृन्दावन चौराहे पर बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से सनसनी फैल गई। दुकान में दुकानदार का करीब 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

See also  पुलिस ने दबोचा 15 हजार का इनामी आरोपी

सूचना पर जैंत पुलिस के साथ दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसी बीच दुकानदार की वृद्ध मां आग के बीच फस गई। वृद्ध मां तीसरी मंजिल पर सो रही थी। तीसरी मंजिल पर सुरक्षा के लिए लोहे का जाल भी लगा हुआ था। जैंत पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाल लिया। परंतु वृद्ध मां वहीं फस गई। जो कि आग के धुआं से बेहोश हो गई। जैंत पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने साइड के मकान से घुसकर लोहे का जाल तोड़कर तीसरी मंजिल पर सो रही दुकानदार की 80 वर्षीय मां रामवती को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद उन्हें सिटी हॉस्पिटल भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकानदार का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार बजे सुबह छटीकरा पुल के नीचे टी पॉइंट पर बन्नो अग्रवाल की परचून की दुकान पर आग लग गई थी तथा उनके परिवार दुकान के ऊपर रहता था परिवार के सभी सदस्यों निकल लिया गया। परंतु दुकानदार की वृद्ध मां रामवती देवी अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद अग्रवाल उम्र लगभग 80 वर्ष मकान में अंदर फस गई माता को मेहनत व मशक्कत से थाना जैत पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मेहनत व मशक्कत से पड़ोस के घर से चढ़कर तीसरी मंजिल पर लोहे के जाल को तोड़कर कुशल बचा लिया गया है तथा उपचार हेतु सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोई जनहानि नहीं है।

See also  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा अक्षय पात्र का सामुदायिक रसोई घर: हेमा मालिनी 
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement