अग्रभारत
बेसमेंट से ऊपर की मंजिल में थी थोक कारोबारी की परचून की दुकान
छटीकरा। मथुरा के छटीकरा कस्बे में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर वृंदावन तिराहा पर किराने की एक दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग से दुकान में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दुकान दार बिहारी अग्रवाल का मानना है कि करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा वृन्दावन चौराहे पर बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से सनसनी फैल गई। दुकान में दुकानदार का करीब 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना पर जैंत पुलिस के साथ दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसी बीच दुकानदार की वृद्ध मां आग के बीच फस गई। वृद्ध मां तीसरी मंजिल पर सो रही थी। तीसरी मंजिल पर सुरक्षा के लिए लोहे का जाल भी लगा हुआ था। जैंत पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाल लिया। परंतु वृद्ध मां वहीं फस गई। जो कि आग के धुआं से बेहोश हो गई। जैंत पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने साइड के मकान से घुसकर लोहे का जाल तोड़कर तीसरी मंजिल पर सो रही दुकानदार की 80 वर्षीय मां रामवती को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद उन्हें सिटी हॉस्पिटल भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकानदार का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार बजे सुबह छटीकरा पुल के नीचे टी पॉइंट पर बन्नो अग्रवाल की परचून की दुकान पर आग लग गई थी तथा उनके परिवार दुकान के ऊपर रहता था परिवार के सभी सदस्यों निकल लिया गया। परंतु दुकानदार की वृद्ध मां रामवती देवी अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद अग्रवाल उम्र लगभग 80 वर्ष मकान में अंदर फस गई माता को मेहनत व मशक्कत से थाना जैत पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मेहनत व मशक्कत से पड़ोस के घर से चढ़कर तीसरी मंजिल पर लोहे के जाल को तोड़कर कुशल बचा लिया गया है तथा उपचार हेतु सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोई जनहानि नहीं है।