आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बृज प्रांत की एक आवश्यक बैठक सोमवार को सुलतान गंज की पुलिया स्थित सेवा भवन पर की गई। जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा विगत दिनों विद्युत दर 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ाने की योजना थी। इसके विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर विद्युत निगम विद्युत दर बढ़ती है तो उपभोगताओं पर अतरिक्त भार पड़ेगा। क्योंकि विद्युत दर पहले से ही अधिक है। विद्युत की दर बढ़ने का विरोध विद्युत नियामक आयोग ने भी किया था। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मान लिया और उत्तर प्रदेश में विद्युत दर न बढ़ाने का फ़ैसला लिया। सरकार ने जनहित में लिए गए इस निर्णय का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने माननीय ऊर्जा मंत्री का आभार जताया।
बैठक में बृज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, हरिओम गोयल, प्रदीप लूथरा, राम प्रकाश जिंदल, सतेंद्र पाठक, अशोक अग्रवाल (एलआईसी), विजय वर्मा, बनवारी लाल जिंदल, अशोक बाबू गुप्ता, मयंक खंडेलवाल और विश्वनाथ भारद्वाज मौजूद रहे।