अग्रभारत,
किरावली। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद अंतर्गत घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। सुबह से ही कार्यकर्ता मतगणना की अपडेट लेते रहे। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर सुधाकर सिंह द्वारा शुरू से बनाई गई बढ़त आखिरकार जीत में तब्दील हुई। जीत की घोषणा होते ही ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता थिरकने लगे।
कस्बा स्थित चौधरी कांप्लेक्स पर जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा उपचुनाव में मंत्रियों की भारी फौज उतारी गई। सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। इसके बावजूद भाजपा मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत पायी।
मतदाताओं ने सपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताकर भाजपा प्रत्याशी और भाजपा की नीतियों को नकार दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव में यह जीत कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का संचार करेगी। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा, गुड्डू कुरैशी, धर्मेंद्र इंदौलिया, राहुल चाहर, इमरान, राजू भगौर, शाकिर, जमील कुरैशी, सुलेमान कुरैशी आदि थे।