कल से शुरू होगा खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ, एसीपी और चेयरमैन ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन उद्घाटन पूर्व चेयरमैन नेशनल सीनियर सिलेक्शन कमेटी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा करेंगे

Sumit Garg
1 Min Read
Highlights
  • क्रिकेट महाकुंभ में तहसील क्षेत्र प्रत्येक न्याय पंचायत से एक एक टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी

सुमित गर्ग,

खेरागढ़। खेरागढ़ कस्बे के नवीन मंडी समिति ग्राउंड में खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ आज से हो रहा है। जिसके शुभारंभ से पूर्व एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और थाना प्रभारी खेरागढ़ इंद्रजीत सिंह के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि 14 दिवसीय विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ बुधवार को सुबह 11 बजे से हो रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन उद्घाटन पूर्व चेयरमैन नेशनल सीनियर सिलेक्शन कमेटी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजकुमार चाहर रहेंगे। क्रिकेट महाकुंभ में तहसील क्षेत्र प्रत्येक न्याय पंचायत से एक एक टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। साथ ही नगर पंचायत खेरागढ़, जगनेर और प्रशासनिक टीमों सहित कुल 24 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजक चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी इस क्रिकेट महाकुंभ का हिस्सा बने।

See also  मनसुख पुरा में दो बाइको में भिड़ंत एक की मौत, तीन घायल
See also  विधान परिषद चुनाव: पीडीए समीकरण साधेगी सपा, अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नाम पर भी विचार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment