फतेहपुर सीकरी में आयुष्मान मेले का आयोजन, 5 लाख तक मुफ्त इलाज की जानकारी दी गई

Jagannath Prasad
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पर आयुष्मान भव कार्यक्रम (मेला) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने किया।

इस अवसर पर डॉ चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से गरीब मजदूर तबके के निर्धन लोग 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत देश के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा, मोदी और योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

See also  बड़ी खबर: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की भाई अशरफ समेत हत्या

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक परिहार, राहुल घाटी सहित अस्पताल का स्टाफ और लाभार्थी मौजूद रहे।

See also  आगरा में डेयरी व्यवसायी एवं प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले सपा नेता की हत्या में आरोपित सात लोग बरी
Share This Article
Leave a comment