आगरा । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा शिक्षक शिक्षकों हेतु पहली बार प्रारंभ किए गए राज्य स्तरीय डॉ. राधाकृष्णन पुरस्कार के लिए 30 सितंबर तक प्रत्येक डायट एवं सम्बंधित इकाईयों से एक-एक शिक्षक प्रशिक्षक ( प्रवक्ता) का नाम मांगा गया था। इसके लिए जनपद स्तर पर उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट आगरा की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रखा गया था के समक्ष प्रस्तुतीकरण के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय का नाम राज्य स्तर हेतु प्रेषित किया गया है जनपद स्तर पर निर्धारित 10 बिंदुओं पर उनके द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया
1. प्रवक्ता द्वारा प्रशिक्षुओं, शिक्षकों, अभिभावकों, अन्य हितधारकों आदि को उत्प्रेरित करने का कार्य किया गया हो, जिसका संस्थान, विद्यालयों के विकास में प्रभाव पड़ा हो ।
2. डायट मेंटर के रूप में सपोर्टिव सुपरविज़न के लक्ष्यों की पूर्ति तथा निपुण लक्ष्यों की पूर्ति हेतु किये गये प्रयास अथवा एस०सी०ई०आर०टी० की इकाइयों में प्रवक्ता के रूप में पाठ्यपुस्तक, कार्यपुस्तिका, शिक्षक संदर्शिका, प्रशिक्षण मॉड्यूल आदि के विकास में योगदान ।
3.शिक्षक की शैक्षिक क्षमता एवं उसमें सुधार के लिए किए गये प्रयास।
4. सेवा अभिलेख (गोपनीय आख्या) उत्कृष्ट श्रेणी की हो।
5. विगत तीन वर्षों में शोध पत्रों का प्रादेशिक, राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन अथवा स्वतंत्र रूप से कोई पुस्तक लेखन अथवा कोई अन्य प्रकाशन किया गया हो।
6. शैक्षिक सामग्री / प्रश्न पत्र / टूल्स के विकास में योगदान ।
7. आई०सी०टी० आधारित अभिनव प्रयोग जैसे ई-कन्टेन्ट, मोबाइल ऐप, ऑडियो, वीडियो सामग्री का विकास तथा शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य में आई०सी०टी० का प्रयोग |
8. अपनी शैक्षिक व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर कार्यशाला, प्रशिक्षण आदि में प्रतिभाग तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता ।
9. सेवापूर्व / सेवारत प्रशिक्षण में कक्षा – शिक्षण / प्रशिक्षण हेतु पूर्व एवं पर्याप्त तैयारी ।
10. संस्थान में नियमित एवं समय से उपस्थिति एवं ठहराव ।
उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर तीन सदस्य कमेटी ने डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय का डा राधाकृष्णन पुरस्कार हेतु जनपद स्तर से नाम लखनऊ प्रेषित किया है ज्ञात रहे शिक्षक प्रशिक्षकों (डायट प्रवक्ताओं) हेतु पहली बार इस प्रकार की पुरस्कार की घोषणा की गयी है। सभी डायटों एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान की इकाइयों से नाम प्रेषित होने के उपरांत राज्य स्तर पर 15 शिक्षक प्रशिक्षकों/प्रवक्ताओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। डा मनोज कुमार वार्ष्णेय के चयन पर उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ आईपीएस सोलंकी, उप प्राचार्या पुष्पा कुमारी, वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार सहित सभी प्रवक्ताओं ने डा मनोज वार्ष्णेय को राज्य स्तर हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।