आगरा में सोने-चांदी के बड़े कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां आयकर विभाग का छापा

admin
By admin
1 Min Read
प्रवीन शर्मा

आगरा: आयकर विभाग ने बुधवार को आगरा के चौबे जी फाटक स्थित ओम ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और रोशन कॉम्प्लेक्स में छापेमारी की। टीम ने फर्म के आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।

छापेमारी की जानकारी मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास की अधिकांश दुकानें बंद हो गईं। आयकर विभाग की टीम में करीब 10 लोग शामिल थे। टीम ने फर्म के कार्यालयों में कई घंटे तक जांच की।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्म पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच के लिए छापेमारी की गई है। जांच के दौरान फर्म के आय-व्यय से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

See also  नेशनल हाईवे पर खुले आसमान में गर्भवती महिला ने दिया शिशु को जन्म, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

ओम ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड अजय अवागढ़ नामक व्यक्ति की है। अजय अवागढ़ आगरा के सोने-चांदी के बड़े कारोबारी हैं। उनकी कंपनी आगरा में सोने-चांदी के व्यापार में काफी सक्रिय है।

आयकर विभाग की छापेमारी से आगरा के सोने-चांदी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों को आशंका है कि आयकर विभाग की छापेमारी अन्य कारोबारियों के यहां भी हो सकती है।

See also  Agra News : कस्बे में गोल्ड मोहर गुटखा की कालाबाजारी: गोल्ड मोहर खाने वालों की जेब पर पड़ रहा भारी 
Share This Article
2 Comments