बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सडक किनारे पलटा ऑटो, एक घायल

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (पिनाहट)।शुक्रवार शाम को पिनाहट से सवारियां बिठाकर राजाखेड़ा की तरफ जा रहा ऑटो बाईक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग स्थित करकोली गांव के पास पलट गया।जिसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट मे भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार शाम करीब 6 पिनाहट से सवारियां लेकर ऑटो राजाखेड़ा की तरफ जा रहा था।तभी थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के पिनाहट -राजाखेड़ा मार्ग स्थित करकोली गांव के पास राजाखेड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे सवारियो मे चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।जिसमें थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव पलोखरा निवासी लक्ष्मण तोमर उम्र उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लाया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है

See also  Agra news:फर्जी दस्तावेज बनाकर नाबालिग को बालिग बनाया, मुकदमा दर्ज,ये पूरा मामला पढ़े
See also  Agra News : स्कूल में अजगर देख उड़े होश ! वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस ने किया रेस्क्यू
Share This Article
Leave a comment