ताज प्रेस क्लब के महासचिव अध्यक्ष की हुई थाना हरी पर्वत में पेशी

admin
By admin
2 Min Read
  • भ्रष्टाचार के आरोप में दोनों की हुई थाने में पेशी

  • पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने की है शिकायत

आगरा। ताज प्रेस क्लब आगरा की एक पत्रकारों की पुरानी संस्था है इस संस्था में कभी-कभी ऐसे लोग आ जाते हैं जिससे प्रेस जगत की छवि खराब हो जाती है ऐसा ही मामला वर्तमान में प्रेस क्लब में भ्रष्टाचार का चल रहा है। मौजूदा महासचिव और अध्यक्ष पर पत्रकारों की हितों में जमा हुआ फंड के आरोप सिद्ध होते नजर आ रहे हैं इन्होंने पत्रकारों के सदस्यता शुल्क की धनराशि अपने निजी खर्चों में खर्च कर ली है ली है। और उसकी ऑडिट रिपोर्ट समिति कार्यालय में फर्जी दाखिल कर दी है।

See also  नगर निगम चुनावः समाजसेवियों की क्षेत्रों में आई बाढ, समाज सेवा को सजे मंच

यह मामला पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने अपनी तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और इसकी शिकायत थाना हरी पर्वत में की है। इससे पता लगता है कि धन की हेरा फेरी की गई है । जैसा कि ज्ञात है प्रेस क्लब के मौजूद पदाधिकारी पर पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर के द्वारा पकड़े गए गमन के आरोप की पुलिस से की गयी। जिसकी सुनवाई
शुक्रवार को एएसपी ऑफिस हरी पर्वत पर हुई जिसमें वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव की पेशी हुई पुलिस ने उनको सख्त हिदायत दी कि जो फंड पत्रकारों के हित के लिए प्रेस क्लब के खाते में मौजूद होना चाहिए वह अपने निजी खर्चों में और मौज मस्ती में खर्च कर लिया गया है। उसका हिसाब किताब यहां एसीपी ऑफिस में चार दिन मे रिकार्ड सहित उपलब्ध कराये।

See also  हाथरस हादसे में दिवंगतों के परिवारजनों को कैबिनेट मंत्री के पुत्र ने बंधाया ढांढस

इसके अलावा इनसे कहा गया की जो आपने फर्जी ऑडिट रिपोर्ट लगाई है उस पर आप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी अब देखना है मौजूद अध्यक्ष महासचिव और अन्य पत्रकारों के लिए जमा फंड का पैसा वापस लौटाते हैं या नहीं।

See also  खनन माफिया एनकाउंटर : आगरा पुलिस की गर्दन फंसना तय, माफिया बता किया था एनकाउंटर, कोर्ट ने दिए मुकदमे के आदेश, होगी जांच
Share This Article
Leave a comment