इस IAS अधिकारी और सनी लियोनी का वीडियो हुआ वायरल, मचा हंगामा

admin
2 Min Read

चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह, नौकरी से इस्‍तीफे के बाद ग्‍लैमर की दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। वह एक बार फिर चर्चा में हैं। जल्‍द ही अभिषेक सिंह का रैप सॉन्‍ग आ रहा है जिसमें सनी लियोनी की मौजूदगी ने ग्‍लैमर का भरपूर तड़का लगाया है। रैप सॉन्‍ग की शूटिंग पूरी होने की जानकारी के साथ ही अभिषेक सिंह ने अपने फैंस को दशहरा की बधाई दी हे। खासतौर से जौनपुर के लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक सिंह ने अपने X अकांउट पर सनी लियोनी के साथ एक वीडियो पोस्‍ट किया। इसमें उन्‍होंने बताया कि सनी लियोनी जल्‍द ही जौनपुर भी आएंगी।

अभिषेक ने बताया कि रैप सॉन्‍ग- ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं…’ उन्‍होंने खुद गाया है। पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा- ‘जौनपुर के मेरे सभी भाइयों, बहनों और बुजुर्गों को। कितना शुभ दिन है! हमने अभी-अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया है, जिसे मैंने खुद गाया है.. “मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं”। सनी की मौजूदगी ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है। मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा।

मेरे प्रिय मित्र और सह-कलाकार @सनी लिओनी, मेरे साथ आप सभी को नवरात्रि और दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!! आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी। अभिषेक की इस पोस्‍ट पर खूब लाइक्‍स और कमेंट्स आ रहे हैं। सुरभि सिंह नाम की एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है, ‘आशा है, अभिषेक जी हमारे बीएचयू कैंपस में भी आपका आगमन होगा, क्‍योंकि पूरे कैंपस से एक सुर में आवाज उठ रही है कि अभिषेक सिंह को बुलाया जाए। आशा है कि 35 हजार छात्रों की इस यूनिवर्सिटी में आप अवश्‍य आएंगे।’ इस पर अभिषेक सिंह ने जवाब दिया है-‘आप बुलाइए तो सही।’

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *