लेडी टीचर ने छात्र का किया अनेकों बार यौन शोषण, दर्ज हुआ मुकदमा

45 साल की एक महिला अध्यापक को अपने छात्र के साथ शारीरिक सम्ब्ध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना के वक्त पीड़ित छात्र की उम्र महज 16 साल थी। वह आरोपी टीचर की बेटी के साथ हाई स्कूल में पढ़ता है। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। छात्र का महिला टीचर के घर भी आना-जाना जोरो सोरो से था। इसी दौरान पांच साल तक टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया। मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है।

द मिरर के मुताबिक, 45 साल की जेनिफर हॉकिन्स पर एक नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाने का घिनोना आरोप लगा। यह छात्र उसकी बेटी का एक्स-बॉयफ्रेंड भी था। अभी वह 21 साल का हो चुका है। जेनिफर जब एक जूनियर हाई स्कूल में टीचर है , तब उसने इस छात्र के साथ संबंध बनाने शुरू किए थे।

See also  यूएस प्रेसिडेंट बना तो शिक्षा विभाग व एफबीआई समेत 10 एजेंसियों को कर देंगे खत्म: उद्यमी विवेक रामास्वामी

पुलिस ने बताया कि जेनिफर ने छात्र के साथ करीब 300 बार यौन शोषण किया। वो अक्सर छात्र को दिन में स्कूल से बाहर लेकर चली जाती थी। वह छात्र पर पूरा कंट्रोल रखती थी। फिलहाल, छात्र के साथ संबंध बनाने और स्कूल में गैरकानूनी गतिविधि करने के आरोप में उसे अब हिरासत में कर लिया गया है। उस पर रेप, शोषण, प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जेनिफर के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर ‘चालाक और कंट्रोल’ में रखने वाली महिला थी। उसने छात्र को दोस्तों से बात करने पर भी लिमिट लगा दी थी।

See also  Biography of American President Joe Biden in Hindi: जो बाइडन का जीवन परिचय

खुद छात्र ने की थी शिकायत
खुद पीड़ित छात्र ने जेनिफर के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज करवाया . इसके बाद जांचकर्ताओं ने इसी साल जनवरी में जांच शुरू की। छात्र ने जांचकर्ताओं को बताया कि जेनिफर ने पहली बार उसे 2017 में फिजिकल रिलेशन के लिए उकसाया था। उस वक्त वह उसकी बेटी के साथ रिलेशन में रह रहा था।

छात्र ने दावा किया कि जेनिफर ने उसके साथ घर पर कई बार संबंध बनाए थे। 2017 से 2022 के बीच 300 से अधिक बार यौन शोषण किया। वहीं मामला सामने आने के बाद स्कूल ने जेनिफर को नौकरी से निकाल दिया। अभी कोर्ट में केस चल रहा है।

See also  40 साल बाद किसी भारतीय पीएम का ग्रीस दौरा, पीएम मोदी पहुंचे, लोगों ने किया भव्य स्वागत

About Author

See also  Wired News : रिश्त तार-तार : सगी मौसी ने बनाया सगे भांजे से सम्बन्ध, अब दोनों काट रहे शादी के लिए बवाल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.