Hardik Pandya और Natasa Stankovic के तलाक के बाद पहली बार मिले उनके बेटे Augustya, वायरल हुई दिल छू लेने वाली तस्वीर

Manisha singh
2 Min Read
Natasa-Hardik के तलाक के बाद पहली बार उनसे मिलने पहुंचा उनका बेटा

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अलग होने का निर्णय लिया था, जिससे उनके चार साल लंबे वैवाहिक संबंधों का अंत हो गया। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गईं। अब, डेढ़ महीने बाद, नताशा ने अगस्त्य को पहली बार हार्दिक के घर पर लाया, और इस मुलाकात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं।

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद, नताशा और उनके बेटे अगस्त्य सर्बिया चले गए थे। हाल ही में, नताशा और अगस्त्य भारत लौटे हैं और पहली बार अगस्त्य ने अपने पिता हार्दिक से मुलाकात की। इस विशेष पल की तस्वीरें हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

See also  टी20 फॉर्मेट में 500 मैच खेलने वाले पाकिस्‍तान के पहले व दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने शोएब मलिक

इन तस्वीरों में अगस्त्य अपने कजिन्स के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पंखुड़ी ने एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और चार साल के अगस्त्य को किताब पढ़कर कहानी सुना रही हैं।

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने एक संयुक्त बयान के जरिए अलग होने का फैसला किया। दोनों ने कहा कि वे चार साल तक साथ रहे और अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर ऑप्शन है। दोनों ने यह भी साफ किया कि वे अपने बेटे अगस्त्य के को-पेरेंट्स होंगे और उसकी खुशी के लिए हर चीज करेंगे।

See also  VIRAL Video : इस स्टार क्रिकेटर से बदसलूकी, नशे में धुत यूट्यूबर ने सेल्फी लेने की जिद की, मना करने पर की मारपीट

See also  ऋषभ पंत अभी अस्पताल में ही रहेंगे शुरुआत में वाकर के जरिये चलाया जाएगा
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.