अग्रभारत,
जलेसर। बुधवार की तड़के सुबह कार से परिवार सहित आगरा से बरेली जा रहे एक बैंक कर्मी की कार अवागढ़ के नजदीक पुलिया से टकरा गई। कार में सवार सभी आधा दर्जन लोगों के गम्भीर चोटें आई है। सभी घायलों को सीएचसी चुरथरा पर प्राथमिक उपचार करने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग चार बजे बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बरेली शाखा में कार्यरत राधेश्याम अपने परिवार के साथ अपनी निजी कार से आगरा से बरेली जा रहे थे। बैंक कर्मी को बैंक में अपनी ड्यूटी पर जल्दी पहुंचना था। इसी बीच एटा-टूण्डला मार्ग पर अवागढ़ कस्बे के निकट स्थित डॉक्टर गिरीश महाविद्यालय के पास कार एक पुलिया से टकरा गई। जिससे कार में सवार राधे श्याम के अलावा रामेश्वरी,अभिषेक वरुण ,गीतांजलि तथा दो बच्चों सहित सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची अवागढ़ थाना पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी घायलों को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।