रुनकता के रेणुका धाम पर मूर्ति विसर्जन करने आए किशोर का सिर फोड़ा

Sumit Garg
3 Min Read

सिपाही पर लगाया डंडा मारने का आरोप।

घायल किशोर को घंटों बैठाए रखा चौकी पर।

घायल किशोर के चाचा का ही कर दिया शांति भंग में चालान।

आगरा। रुनकता के रेणुका धाम पर मूर्ति विसर्जन करेने आए मिढ़ाकुर के आसिफ पुत्र सालिगराम मंगलवार को परिजनों के साथ विजयदशमी के अवसर पर रुनकता के यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन कर आए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ होने के कारण अव्यवस्था फैल गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी ने आसिफ के सर में डंडा मार दिया। जिसके सर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस घायल किशोर व उसके चाचा गोपाल को रुनकता चौकी पर ले आई। पुलिस ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए पीड़ित के चाचा गोपाल सिंह को ही हवालात में डाल दिया। पुलिस ने घायल किशोर की मेडिकल तो दूर बात उसकी महरम पट्टी तक नहीं कराई। घायल किशोर के परिजनों द्वारा काफी अनुरोध करने के बाद पुलिस ने घायल को परिजनों के साथ इलाज के लिए भेजा। किशोर के सिर में सात टांके लगे हैं। परिजनों द्वारा इलाज कराने के बाद रात करीब ग्यारह बजे पुलिस ने घायल को बिना मेडिकल कराए घर भेज दिया।

See also  पत्नी ने पति को करंट लगा कर की हत्या, शव को घर में छुपाया, यूँ हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल व कमिश्नर को किए गए ट्वीट के बाद कराया मेडिकल।

देर रात रुनकता चौकी पर किसी ने घायल किशोर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर दिया। वीडियो में किशोर कर रहा है कि इन्हीं लोगों ने मेरे सिर में डंडा मारा है। और मेरे चाचा को ही बंद कर दिया है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उसी रात करीब डेढ़ बजे घायल किशोर को घर से बुलाकर मेडिकल कराया।

चाचा का किया शांति भंग में चालान।

पुलिस ने मानवता की सारी सीमाएं लांघी घायल किशोर का मेडिकल तो दूर की बात उसका प्रथम उपचार भी नहीं कराया काफी विनती करने के बाद किशोर को उसके परिजनों के साथ डॉक्टर के पास भेजा है। किशोर के सर में सात टांके लगे हैं। उस समय इलाज के पैसे न होने पर किशोर के परिजनों ने अपनी बाइक डाक्टर के यहां खड़ी कर दी। वह अगले दिन पैसे देकर बाइक को ले गए।

See also  विधायक जीएस धर्मेश पर मंत्री पद का गुरूर बरकरार योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बावजूद भी लिखा जा रहा राज्यमंत्री
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement