द नेशन एज संस्था ने शीतला गली में स्थित सैंट लर्निंग कान्वेट स्कूल में स्कूल बैग सर्टिफ़िकेटस वितरित किये गए।
आओ वापस स्कूल चले अभियान के तहत द नेशन एज संस्था ने आज जरूरत मंद गरीब बच्चों को स्कूल बैग बांटे ताकि बच्चे अपनी किताब कापियाँ व अन्य सभी वस्तुऐं बैगों में रख कर स्कूल आ सके।
बच्चे स्कूल बैग पाकर बहुत ही खुश नजर आ रहें थे और उनके अभिभावक भी बहुत खुश थे। द नेशन एज संस्था का उद्देश्य ही बच्चों को शिक्षित करना व शिक्षा के लिए प्रेरित कर भारत का अच्छा नागरिक बनाना रहा है।
बच्चों को संस्था ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट्स बांट कर उनका उत्साह वर्धन किया।
बैग प्राप्त करने वालों में कार्तिक कश्यप, प्रशांत कश्यप, रितिक यादव, यश माहोर, रिशि यादव, रिया, रोनक, रितिका कुमारी, रोहन यादव, मयंक पलवर, दिव्यांशु कश्यप, अंशुमन माहोर व अनष्का शर्मा रहे।
प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था ने गर्व वर्मा, अंशी खरे, रेशु कुमारी, कशिश कश्यप, रुचि कश्यप, ने हा वैश्विक, आराध्या राठौर, विराट यादव, लविशा कश्यप, रितिका कुमारी, दिव्यांका माहोर, पलक कुमारी, राधिका शर्मा, व कशिश माहोर को सर्टिफिकेट दिए।
संस्था से सीए श्री अंकित अग्रवाल, अंकुर मेहरोत्रा, राजुल माथुर, मनुज सिंघल व संस्थापक अनिल मेहरोत्रा मौजूद रहे।