आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर तमंचे की बट से सीएसपी संचालक को घायल कर दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैश लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे दो बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे। उन्होंने सीएसपी संचालक से तमंचे के बल पर कैश लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को तमंचे की बट से घायल कर दिया।
सीएसपी संचालक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए। बदमाशों ने किसी को कुछ समझने से पहले ही फायरिंग की और फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।