द स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन मीट का उद्घाटन क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल मे हुआ

सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-ग्लोबल स्पोर्ट्स & स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा खेलों के महोत्सव (द स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन मीट ) का उद्घाटन आज क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल मे किया गया मुख्य अतिथि रामसकल गुर्जर पूर्व खेल मंत्री वरिष्ट अथिति स्पर्श बंसल , संघ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ग्वाला , संघ उपाध्यक्ष वत्सला प्रभाकर , चेयरपर्सन निधि जैन ने दीप प्रज्वल्लित और खिलाडियों से परिचेय प्राप्त कर किया ,महासचिव दिव्यांशु गर्ग ने बतया इसमें सभी विजेता खिलाडी आगमी खेलरण द नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन मीट 2022 मे प्रतिभाग करेंगे साथ 7 खिलाडियों का चयन ग्लोबल स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश मिश्र ने किया।

10 जिले के 290 खिलाडी ने प्रतिभाग किया ,सभी शेष मैच आज खेले जायेंगे ,पुरुस्कार वितरण सांय 5 बजे होगा। परिणाम कुछ इस प्रकार रहा…
कबड्डी अंडर 14 वालक वर्ग मे सेमी फाइनल मैच क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल आगरा ने डी .एस पब्लिक स्कूल , मुरादाबाद को 15 – 10 से हरा कर फाइनल मे जगह बनाई
राम मेहर विद्यालय बागपत ने फिरोज़न पब्लिक स्कूल को 12-9 से हरा कर फाइनल मे जगह बनाई।
वालक अंडर 17 -श्री राम कान्वेंट स्कूल ग्रेटर नॉएडा ने बी .एस . जी पब्लिक स्कूल को 16 – 10 से हरा कर फाइनल की जगह बनाई
क्रिमसन पब्लिक स्कूल आगरा ने केका देवी स्कूल को 18-10 से हरा कर फाइनल मे जगह बनाई
स्केटिंग केअंडर 6 वर्ग में मारतंड मुद्गल ने क्वैड केटेगरी मे शोर्ट लॉन्ग रेस मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 6 एडजस्टेबल केटेगरी मे नक्श मयानी ने प्रथम प्रतीक वर्मा ने दुतीय स्थान स्केटिंग अंडर-8 में बालिका वर्ग एडजेस्टबल आराध्या पाल ,क्वाड अग्रिमा गुप्ता ,इनलाइन वाणी गुप्ता ,अंडर- 10 बालिका वर्ग -एडजेस्टवल कृष्णा वासवामी प्रथम ,माही मायनी द्वितीय ,इनलाइन अग्रीमा पाल,अंडर-12 बालिका-एडजेस्टबल अग्रिमा,इनलाइन अंशिका प्रथम,शाइनी द्वितीय,अंडर-14 बालिका वर्ग,क्वॉड शाइनी-अंडर-12 बालक वर्ग,एडजेस्टवल-लक्ष्य छाबड़ा प्रथम,भव्य द्वितीय,सक्षम तृतीय,इनलाइन -सुर्यांश प्रताप प्रथम,वेदांश गोयल द्वितीय रहे।
निर्णायक मण्डल में हरेन्द्र ,अहमद खान ,अंकुर तोमर, अभिषेक प्रियांशु, शिवम् ,पुष्पेंद्र की अहम भूमिका रही,अभिनव ,रवि ,शुबम अदि उपस्थित रहे।

See also  इंस्पेक्टर की बहन ने आगरा के डॉक्टर को लगाया लाखों का चूना, ये है पूरा मामला

About Author

See also  पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का किया समापन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.