नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रुतबा किसी से कम नहीं है। अपनी लाजवाब बैटिंग, रिकॉर्ड्स और कप्तानी से उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों फैंस का दिल जीता है। लेकिन सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उनके कायल रहे हैं। खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में तो कोहली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इन्हीं में से एक हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर, जिन्होंने कोहली से अपनी बेटी की शादी की बात तक कर डाली थी।
मार्क टेलर हुए थे विराट कोहली से प्रभावित
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली के पॉडकास्ट ‘विलो टॉक’ के एक एपिसोड में मार्क टेलर ने यह चौंकाने वाला लेकिन मजेदार खुलासा किया। 1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे मार्क टेलर ने बताया कि जब उनकी विराट कोहली से पहली मुलाकात हुई, तो वह उनसे इतने प्रभावित हुए कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से कोहली से शादी करने का जिक्र कर दिया था।
टेलर ने 2014 के भारत दौरे का जिक्र किया, जब विराट कोहली ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी। उन्होंने उस सीरीज का एक किस्सा बताया कि वह पहली बार कोहली का इंटरव्यू कर रहे थे, लेकिन अचानक बीच में इंटरव्यू रोकना पड़ा। ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया का मीडिया मैनेजर कोहली को वापस बुलाने आया, तो स्टार बल्लेबाज ने टेलर से कहा कि वह पहले अपना इंटरव्यू पूरा कर लें, उसके बाद ही जाएंगे।
जब बेटी से की कोहली से शादी की बात
बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज टेलर इस बात से काफी प्रभावित थे कि कोहली ने उनके और उनके इंटरव्यू के लिए इतना सम्मान दिखाया था। यहीं पर टेलर ने कहा, “विराट कोहली का वो रूप मुझे हमेशा याद रहेगा। जब मेरी बेटी 17 साल की हो गई थी, तो मैंने एक बार उसे कोहली से मिलाया था और उससे कहा था कि वह चाहे तो विराट कोहली से शादी कर सकती है। उस वक्त विराट की शादी नहीं हुई थी।”
मार्क टेलर ने यह बात भले ही मजाक में कही हो, लेकिन जहाँ तक कोहली की बात है, संयोग से उसी ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त ही उनका और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रिलेशनशिप शुरू हुआ था। आखिरकार, इस सुपर कपल ने दिसंबर 2017 में शादी की और उसके बाद से ही दोनों पूरे देश में सबसे मशहूर सेलिब्रिटी कपल बन गए हैं। कोहली और अनुष्का की एक बेटी (2021) और एक बेटा (2024) भी है।