बार्सिलोना। रुसी मॉडल इरीना शायक आजकर सोशल मीडिया में छायी हुई हैं। इनीना स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की पूर्व गर्लफ्रेंड रही हैं। इरीना इन तस्वीरों में टेनिस कोर्ट पर भड़कीली पोज देती दिखीं। इस सुपरमॉडल की साल 2009 में रोनाल्डो के साथ डेटिंग शुरू हुई थी। इन दोनो का ये रिश्ता पांच साल तक चला था।
इसके बाद साल 2015 में ये अलग हो गये। इसके बाद इरीना हॉलीवुड अभिनेता ब्रैडली कूपर के साथ जुड़ गयीं। वहीं रोनाल्डो ने जॉर्जीना रोड्रिग्स के साथ डेटिंग शुरू कर दी। इरिना लंबे समय से फैशन करारों के कारण कैटवॉक करते हुए पोज देती रही हैं। अब उन्होंने टेनिस कोर्ट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बेखेरा है। इरीना अपने नये पोज में पीले और सफेद रंग के बॉडीसूट में नजर आयीं। उनकी कमर पर पारदर्शी रैप-अराउंड था। प्रशंसकों ने इरिना की साझा की हुई पांचों तस्वीरों को पसंद किया है।