दानिश खान
एटा (जलेसर) । तहसील क्षेत्र के कस्बा नूहखेड़ा के सबसे अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं सेवानिवृत्त शिक्षक गयाप्रसाद पाराशर का निधन हो गया है। वह लगभग 93 वर्ष के थे। बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। बताया गया है कि बुखार के दौरान प्लेलेट्स काफी गिर जाने से वह काफी कमजोर हो गये थे। जिसकी वजह से उनका कस्वा स्थित पैतृक निवास पर निधन हो गया। वह कस्बे में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति थे।
वयोवृद्ध मृतक गयाप्रसाद पाराशर के कनिष्ठ पुत्र सूर्यकांत पाराशर ने बताया कि वह वर्ष 1990 मे बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत हुए थे। माता जी एवं दौनो ज्येष्ठ भ्राताओ का कई वर्ष पहले ही निधन हो चुका है।
क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, डीसीबी चेयरमैन प्रत्येन्द्र पाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह,मलिखान सिंह यादव,उदयवीर सिंह,प्रमोद शर्मा, श्यामवीर सिंह,अमित पण्डित आदि लोगो ने शोक व्यक्त किया है।