आगराः आगरा मेट्रो की टीम ने आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी स्ट्रेच (ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन) के भूमिगत सेक्शन में अप लाइन में मेट्रो ट्रेन के सफलतम ट्रेल के बाद डाउन लाइन में मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया है। यूपी मेट्रो द्वारा जामा मस्जिद से आगरा फोर्ट तक सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया।
एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल पहले से ही फुल स्पीड में जारी है। इसके साथी ही भूमिगत भाग की अपलाइन में ताजमहल से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के बीच लगातार मेट्रो ट्रायल किया जा रहा है।
बता दें कि भूमिगत भाग की डाउन लाइन में लगभग 2 कि.मी. ट्रैक बनकर तैयार है। जामा मस्जिद से आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच ट्रैक, ट्रेक्शन सहित अन्य सिस्टमों का कार्य पूर्ण हो चुका है। ऐसे में यूपी मेट्रो द्वारा ट्रेन को अप लाइन में जामा मस्जिद तक लाने के बाद क्रॉसओवर के जरिए डाउन लाइन में आगरा फोर्ट तक सफलतापूर्वक ले जाया गया। जल्द ही ट्रैक का काम पूर्ण होने के बाद भूमिगत भाग की दोनों लाइन में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा।
गौरतलब है कि फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीबीएम लॉन्च के उद्घाटन के 11 महीने से कम समय में यूपी मेट्रो ने टनल निर्माण का पूरा किया है। 6, फरवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा टीबीएम यमुना की लॉन्चिंग के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत सेक्शन में टनल कार्य का शुभारंभ किया किया गया था।
भूमिगत मेट्रो स्टेशन और टनल निर्माण के काम में औसतन एलिवेटेड स्टेशनों की तुलना में तीन गुना समय लगता है। हालांकि, आगरा मेट्रो टीम ने इस कार्य को महज 11 महीने के रिकॉर्ड समय में ही पूरा कर लिया, जिसमें टीबीएम के माध्यम से टनल निर्माण, ट्रैक और थर्ड रेल बिछाने के काम व सुचारू और सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग के काम शामिल थे।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आगरा के लोगों को निर्धारित समय सीमा से पहले एक विश्व स्तरीय मेट्रो रेल प्रणाली देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।