इस बाहुबली विधायक ने सिंगर को बनाया अपनी हवस का शिकार, चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था, अब मिली 15 साल की जेल

admin
2 Min Read

भदोही । वाराणसी की सिंगर से रेप के मामले में भदोही की एमपीएमएलए कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद बाहुबली नेता विजय मिश्रा के खिलाफ सजा का ऐलान हो गया। मिश्रा को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई, साथ ही उन पर 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।

कोर्ट ने एक दिन पहले शुक्रवार को विजय मिश्रा को मामले में दोषी करार दिया था, सजा के लिए शनिवार का दिन तय किया गया था। शनिवार सुबह 11 बजे मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई, जिसके लिए सुबह 10 बजे विजय मिश्रा को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट के बाहर भी काफी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

See also  पति का दोस्त बताकर महिला का आभूषणों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर

बता दें कि इसी मामले में मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था, लेकिन कोर्ट ने दोनों की ही दोषमुक्त करार दे दिया।

जानकारी के अनुसार, साल 2020 में वाराणसी की रहने वाली एक सिगर ने मिश्रा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान विजय मिश्रा ने अपनी बेटी सीमा मिश्रा के चुनाव प्रचार के लिए गायिका को बुलाया था। इसके बाद विजय मिश्रा ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और उनके साथ रेप किया।

इतना ही नहीं, गायिका ने यह भी आरोप लगाया था कि इसके बाद विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा उसे वाराणसी छोड़ने जा रहे थे, इस दौरान उन दोनों ने भी उसके साथ रेप किया। मामले की सुनवाई करते हुए भदोही की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने विजय मिश्रा को दोषी करार दिया, जबकि उसके बेटे विष्णु मिश्रा और जाती विकास मिश्रा को दोषमुक्त कर दिया। तीन साल से केस की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी।

See also  आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा, श्रम विभाग और सीएमओ को कड़े निर्देश

बता दें कि रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में विजय मिश्रा जेल में हैं।

See also  Agra: ग्रामीणों ने शराब ठेका हटाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.