सुमित गर्ग
खेरागढ़-विद्या भारती आखिल भारती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय, श्री पूरन चन्द रमेश चन्द सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज खेरागढ़ आगरा के भैया रोहित ने 33वां राष्ट्रीय खेलकूद में 100 मीटर दौड़ एवं रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। 8 विद्यार्थियों ने संकुल स्तर पर, 3 विद्यार्थियों ने प्रांतीय स्तर पर तथा 2 विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय स्तर पर सहभागिता की ।
विद्यालय के प्रधानानाचार्य मनोज कुमार, उप प्रधानानाचार्य रामनिवास , भजनलाल एवं कोच आचार्य मुनेन्द्र ने भैया को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। इससे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी अध्ययन के साथ खेलकूद में अपना स्थान बना सकेंगे ,इस प्रकार की आशा व्यक्त की साथ ही भैया/बहिनों को और अधिक सहयोग प्रदान करने का बचन दिया ।