सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वार्षिक उत्सव में बच्चों को दिए पुरुस्कार स्वरूप एक लाख रुपए

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा-दिनांक 19 नवंबर 2023 को मलपुरा के सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ, इस समारोह में कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। पुरुस्कृत छात्रों में अर्पिता अग्रवाल को 51,000 रुपए, नैंसी चाहर को 20000 रुपए, रितेश को 10,000, अभिनव अग्रवाल को 10,000, एवं विपिन राजपूत को 10,000 के इनाम वितरण कर कुल 1 लाख रुपए के पुरुस्कार वितरण किया गए।

हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों से समागम दिखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक मैनेजर शालिनी कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आगरा विभाग प्रमुख संतोष खिरवार जी, चार्टेड अकाउंटेंट अलका चौधरी एवं विभिन्न स्कूल के प्रबंधकों ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस आयोजन में सन शाइन स्कूल के करीब 300 बच्चों ने भाग लेते हुए 23 कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। समारोह में झांसी की रानी एक्ट, महाकाल एवं महाभारत एक्ट ने सभी का दिल मोह लिया तो वहीं वूमेन एंपावरमेंट, मजदूर का आत्मसम्मान एवं ईमानदारी वाले एक्ट के जरिए अभिभावकों को जागरूक किया गया।

See also  आगरा में दर्दनाक 'दोहरी आत्महत्या': पत्नी के बाद पति ने भी रेलवे ट्रैक पर दी जान, सिकंदरा में पसरा मातम

कार्यक्रम के समापन में स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर एवं प्रधानाचार्या ममता चाहर जी ने गत वर्ष कक्षा में , प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चो के साथ साथ खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मानवेंद्र, प्रियांशु, ऋतु, अरुण, प्रवीण को पुरुस्कार वितरण करे गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक जयवीर चाहर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ ही संपूर्ण लगन से सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

See also  कासगंज और कौशाम्बी हत्याओं के विरोध में आगरा में अधिवक्ताओं का आंदोलन, हत्यारों को फांसी की मांग
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement