अग्रभारत,
एएसपी क्राइम ने जलेसर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते अवैध कारनामो और आपराधिक वारदातों पर कड़ी नाराजगी जतायी।
जुए-सट्टे आदि अवैध धंधे कदापि बर्दाश्त नही- एएसपी
जलेसर। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पाण्डेय आईपीएस शनिवार को जलेसर पहुंचे। जहाँ उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई करने के उपरांत नगर में पैदल गस्त किया। गस्त के दौरान एएसपी क्राइम द्वारा दुकानदारों और व्यापारियों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने को कहा गया ताकि नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के खुलासों में पुलिस को मदद मिल सके। इस दौरान एएसपी क्राइम श्री पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा इससे पूर्व एसपी क्राइम द्वारा निधौली चौराहा पर जाकर नव निर्माणाधीन पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया गया। एएसपी अपराध श्री पाण्डेय ने नगर एवं कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों एवं जुए सट्टे जैसे अवैध कारनामो को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर नाराज़गी जतायी। उन्होंने कहा कि जुए – सट्टे जैसे अवैध धन्धे कदापि बर्दाश्त नही होंगे। ये कारनामे सरकार की मंशा के विपरीत है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जुए और सट्टे जैसे अवैध कारनामो पर तत्काल शिकंजा कसने के कड़ा निर्देश दिया।
इस दौरान- सीओ राघवेंद्रसिंह सिंह राठौर, लोकेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र, निरीक्षक अपराध आदेश कुमार, सिटी इंचार्ज चन्द्रशेखर त्रिपाठी आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।