रक्तदान कर बचाएं जिंदगी : डॉ राहुल राघव

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़।अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के तत्वावधान में बुधवार 20 दिसम्बर 2023 को अग्रवाल भबन परिसर में चतुर्थ मेगा ब्लड कैम्प लगाया जा रहा है।जिसमें सभी खेरागढ़वासी हर तरह से सहयोग कर रहे हैं।कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति सभी रक्तदान करने योग्य रक्तवीरों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील कर रहे हैं।
20 दिसंबर को लगने वाले रक्तदान शिविर हेतु राघव हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ डीसी राघव और डॉ राहुल राघव ने सभी क्षेत्रवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की। रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। डॉ राहुल राघव ने कहा कि रक्तदान शिविर में आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी को नई जिदगी दे सकता है। इसलिए हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए।

See also  मलिन बस्तियों में जागरुकता रैली निकालकर मच्छर जनित रोगों से बचाव को किया जागरुक
See also  परम्परागत दौज मेला शुरू करने के लिये चेयरमैन सुधीर गर्ग ने की प्रशासन से मांग,स्वयं ली पूरी जिम्मेदारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment