संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
विकासखंड जैथरा के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के तहत बुधवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान देवेंद्र सिंह यादव ने की। जिसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा पेयजल समूह को संचालित करने वाले कर्मचारी शामिल हुए।
राज्य स्तरीय ट्रेनर भू प्रकाश शर्मा, हिमांशु त्रिपाठी व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवम मिश्रा ने बताया इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। पानी को संचित करने, जरूरत के मुताबिक खर्च करने, दूषित पानी के पीने से शरीर में फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
जल जीवन मिशन की अवधारणा, उद्देश्य लक्ष्य एवं मासिक जल कर के साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका एवं जिम्मेदारियों को विभिन्न तरीकों द्वारा साझा किया गया। इस दौरान सचिव अजहर खान, मयंक श्रीवास्तव, बॉवी राजपूत, भूप सिंह वर्मा, राम नरेश यादव , बृजमोहन, प्रीति, सीमा, मधु यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment