आगरा (किरावली) : किसानों के मसीहा के नाम से विख्यात चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किसान दिवस के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें नमन किया।
कस्बा किरावली को कृषि उप गल्ला मंडी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतिमा स्थल पर विधायक चौधरी बाबूलाल एवं चेयरमैन प्रवीना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक महान किसान नेता थे जिन्होंने किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने जमींदारी प्रथा को समाप्त कर किसानों को जमीन का मालिक बनाया। इसके अलावा उन्होंने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी कई कदम उठाए।
चेयरमैन प्रवीना सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने देश की प्रगति के लिए अपना योगदान दिया। उन्होंने किसानों के अलावा समाज के अन्य वर्गों के उत्थान के लिए भी कार्य किया।
उधर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने और किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने चौधरी चरण सिंह को नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्नदाता कृषक इस देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का आधार हैं। राष्ट्र को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में उनका सबसे अहम योगदान है। इन किसानों के उत्थान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री ने सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया।
वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसान और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने किसानों के अलावा समाज के प्रत्येक वर्ग की बेहतरी के लिए भी कार्य किया। सादगीपूर्ण जीवन जीने के बावजूद उनका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणाश्रोत है।
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह, प्रेम सिंह सभासद, लक्ष्मीकांत शुक्ला, सपा नेता देवेंद्र शर्मा, जमील कुरैशी, सुरेंद्र चाहर, सुलेमान अहमद, धर्मेंद्र इंदौलिया, शाकिर मिर्जा, राहुल चौधरी, जीशान अहमद, इमरान, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष फौरन सिंह, गंगाराम माहौर, सत्यवीर चाहर, भूपेंद्र इंदौलिया, गजेंद्र इंदौलिया आदि मौजूद रहे।