नए साल के जश्न में डूबा शहर:”DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ “ब्लू है पानी-पानी’ पर जमकर थिरके युवा

admin
2 Min Read

रविवार 31 दिसंबर रात पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा था। हर तरफ DJ साउंड पर थिरकते युवा और रीमिक्स सॉन्ग की धूम दिख रही थी। पब, क्लब, होटल व रिसोर्ट में थीम बेस्ड पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थीं। कही “DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे, तो कही ब्लू है पानी-पानी’ की धुन पर युवा कपल्स थिरकते नजर आए। सर्द रात में DJ साउंड से निकली धुन मानों शहर वासियों में जोश और गर्मी भर रहे थे। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर के शोर से पूरा शहर गूंज उठा। इसके बाद NEW YEAR 2024 का वेलकम आकाश में रंगबिरंगी आतिशबाजी से किया गया। शहर के कुछ प्रमुख होटल में अलग-अलग थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया गया है।

See also  अंबानी परिवार की सादगी: प्री-वेडिंग में जय श्री कृष्णके नारे और उसके बाद वैष्णव भोज का आनंद
डीजे साउंड पर थिरकते युवा

दिन भर मॉल, पार्क रहे गुलजारI

नए साल के उपलक्ष्य में शहरभर के सभी बड़े-छोटे मॉल और पार्क दिनभर गुलजार रहे। लोगों ने अपने परिवार व दोस्तों संग मॉल में खरीदारी करने के साथ फिल्में देखीं। साथ ही विभिन्न स्टॉल पर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा। पार्कों में लोगों का तांता लगा रहा। न्यू कैंट रोड स्थित व राजपुर रोड स्थित शहर के सबसे बड़े मॉल से लेकर आईएसबीटी, धर्मपुर व अन्य छोटे मॉल में भी दिनभर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। ऐसे ही मसूरी रोड स्थित देहरादून जू, गांधी पार्क, लच्छीवाला पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

See also  Investing in the EV Sector: Important Considerations for Profitability

साल के आखिरी दिन कड़ाके की सर्दी

2023 के आखिरी दिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है !

See also  अंबानी परिवार की सादगी: प्री-वेडिंग में जय श्री कृष्णके नारे और उसके बाद वैष्णव भोज का आनंद
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.