किरावली में पूजित अक्षत से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आह्वान

Jagannath Prasad
2 Min Read

किरावली में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत और पत्रक बांटे। पत्रक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आह्वान किया गया।

आगरा के कस्बा किरावली में बुधवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। संघ के नगर कार्यवाह श्यामहरी शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की टोली जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गली मोहल्लों में रवाना हो गई। इस दौरान घर-घर जाकर पूजित अक्षत और पत्रक प्रदान कर जनमानस से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सहभागी बनने हेतु आह्वान किया।

See also  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतियोगताओं के विजेताओं को दिए पुरस्कार

श्यामहरी शर्मा ने कहा कि असंख्य वर्षों बाद मिल रहे इस सौभाग्य को हमें आत्मसात करना चाहिए। 22 जनवरी को अयोध्या में दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर हम सभी को सूर्यास्त होने के बाद अपने घरों में दीपक जलाकर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाना चाहिए।

इस मौके पर जिला संयोजक आरके इंदौलिया, पवन इंदौलिया, डॉ आरपी परमार, लाल बहादुर, लाखन सिंह, दीवान सिंह, रविशंकर, शिवम, विपुल गोयल आदि थे।

See also  मैनपुरी लोकसभा सीट व 5 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को कराये जायेंगे उपचुनाव
Share This Article
1 Comment