आगरा (पिनाहट)। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा खादर के पिढौरा मार्ग पर एक कैंटर ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिस पर सवार पति-पत्नी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रही कैंटर गाडी को चालक सहित पकड़ लिया। वही दोनों घायल पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार इंद्रजीत पुत्र मोहन सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी गांव बसई भदौरिया मंगलवार को अपनी पत्नी सुमन देवी उम्र 25 वर्ष के साथ बाइक द्वारा गांव से स्हाईपुरा बाजार स्थित बैंक में रुपए का लेनदेन करने आए थे। सामान खरीदने के बाद बाजार से दोनों पति-पत्नी बाइक द्वारा मार्ग पिढौरा से घर गांव वापस लौट रहे थे। तभी स्हाईपुरा खादर के पास एक कैंटर गाड़ी ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार पति पत्नी गंभीर घायल हो गए। कैंटर चालक कैंटर को लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर घेराबंदी कर पुलिस ने कैंटर गाड़ी शायद चालक को पकड़ लिया। और घायल पति-पत्नी को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों की हालत को देखते हुए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का परिजनों द्वारा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।