एलटी लाइन में दौड़े बैक करंट के कारण हुआ था हादसा
एक हफ्ते तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को तोड़ा दम
किरावली। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र किरावली पर तैनात सहायक लाइनमैन एक हफ्ते तक अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद बीते मंगलवार को ज़िंदगी की जंग हार गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे कस्बा क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
बताया जाता है कि रवि सोलंकी पुत्र विजयपाल सोलंकी विभाग में संविदा पर सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। बीते 9 अप्रैल को तहसील मुख्यालय के सामने एलटी लाइन से संबद्ध ट्रांसफार्मर का एलटी फ्यूज़ सेट करने के दौरान अचानक लाइन में बैक करंट आने से रवि सोलंकी नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में चोट आने पर तत्काल प्रभाव से किरावली के निजी अस्पताल में दिखाया गया। सिर की चोट गंभीर अवस्था में होने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से आगरा रेफर कर दिया गया। सात दिनों तक उपचाररत रहने के बावजूद चिकित्सक रवि सोलंकी की जान बचाने में नाकाम रहे। मंगलवार सुबह रवि ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से ही रवि के शव का पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम करवाया गया। रवि का शव जैसे ही किरावली आया, विद्युत उपकेंद्र पर उसका शव रखकर परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने की कोशिश की। थाना पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटवाया।
थाने पर देर रात तक चलती रही कशमकश
बताया जाता है कि विद्युत विभाग की कथित लापरवाही का शिकार हुए रवि के परिजनों को विभाग से आर्थिक मदद दिलवाने हेतु नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल के साथ अन्य लोगों की थाना प्रभारी केवल सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र और उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा के साथ सामूहिक वार्ता हुई। परिजनों द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ दी गई तहरीर को वापस लेने सहित विभाग द्वारा मृतक आश्रित को ₹10 लाख की आर्थिक मदद, बीमा भुगतान के रूप में ₹5 लाख और ईपीएफ देय पेंशन दिए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। थाने पर हुई सहमति के बाद ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
किरावली में लगातार दूसरी घटना से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल
बताया जा रहा है कि रवि सोलंकी की मौत के बाद सवाल उठने लगे हैं कि शटडाउन लेने के बाद लाइन में करंट कैसे आ गया। कुछ समय पहले सब्ज़ी मंडी में भी हादसे के दौरान एक विद्युतकर्मी झुलस गया था। इस घटना से विभागीय अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। रवि की मौत के बाद कस्बावासियों ने घटना की गहनता से जांच कर कार्रवाई की मांग है।