रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, नाबालिगों ने युवक के शरीर को गोदकर की हत्या

Faizan Khan
2 Min Read

नई दिल्ली। राजधानी में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए नाबालिगों ने 22 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या करते हुए सनसनी फैला दी है। तकरीबन दो दर्जन से भी ज्यादा चाकुओं के वार करने के बाद नाबालिगों ने युवक के शरीर को तकरीबन 60- 70 मीटर तक सड़क पर इधर-उधर घसीटा। राजधानी के दक्षिण दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक गौरव को अरमान उर्फ कुरु ने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बेरहमी के साथ चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

युवक के ऊपर तकरीबन 25 से भी ज्यादा प्रहार बेरहमी के साथ करते हुए नाबालिगों ने उसकी हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी नाबालिग गौरव के शव को तकरीबन 60- 70 मीटर तक इधर-उधर घसीटते हुए घूमे। आरोपियों की यह हैवानियत उस समय थमी, जब बदरपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी नाइट पेट्रोलिंग करते हुए मौके पर पहुंचें।

See also  विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का किया सम्मान

आरोपियों की हैवानियत यहीं पर ही नहीं खत्म हुई बल्कि उन्होंने मौके से भागते समय बदरपुर थाने में तैनात हवलदार को भी घायल कर दिया। हत्यारोपियों के हमले में घायल हुए हवलदार नटवर को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की रात तकरीबन 2 बजे युवक की हत्या करने के बाद हवलदार को घायल करके भागे आरोपियों की तलाश में पूरी रात दौड़ धूप करने वाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी अरमान एवं उसके तीनों नाबालिक साथियों को पकड़ लिया है।

 

See also  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement