लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू, मथुरा में हुई अंतरराज्यीय उच्चस्तरीय बैठक

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
अंतरराज्यीय उच्चस्तरीय बैठक मंे मौजूद तीनों यूपी, हरियाणा, राजनस्थान राज्यों के अधिकारी।

मथुरा के गोवर्धन में हुई बैठक में यूपी, राजस्थान, हरियाणा के अधिकारी हुए शामिल

मथुरा। आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को मथुरा में युपी, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों की बैठक मथुरा में हुई।

गोवर्धन के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, अपर पुलिस महानिदेशक भरतपुर, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर, पुलिस अधीक्षक डींग, पुलिस अधीक्षक पलवल, पुलिस अधीक्षक नूंह व अन्य अधिकारी शामिल हुए।

See also  'मुझे और परिवार को जान का खतरा', झांसी के डीजीसी क्राइम ने जाहिर की हत्या की आशंका

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट, बॉर्डर के जनपदों के अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बैठाना रहा। जिससे अपराधियों और अपराध को रोका जा सके। सभी अधिकारियों ने अपने अपने स्टेट के जनपदों के बारे में जानकारी शेयर करते हुए अपराध को रोकने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर चर्चा की।

इस बैठक में एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, राजस्थान भरतपुर एडीजी जोन, हरियाणा पलवल रेंज के आईजी समेत मथुरा जिले के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस कप्तान शामिल हुए। इस बैठक में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से आपस में यूपी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। इसके साथ ही 2024 के लोक सभा चुनाव में शातिर अपराधियों के खिलाफ समय रहते सख्त कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई।

See also  Dhanteras 2022 Date: धनतेरस कब मनाएं 22 या 23 अक्तूबर ? शुभ खरीदारी के लिए त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग

मथुरा के गोवर्धन में अंतर्राज्यीय हरियाणा राजस्थान और यूपी के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई है। बैठक में तीनो राज्यों की पुलिस सीमांत क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ काम करेंगी, इस पर चर्चा हुई है। लोक सभा चुनाव से पहले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई और  साइबर अपराध रोकने कर भी चर्चा हुई है।
अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी आगरा।

See also  अवैध खनन पर पुलिस का छापा, जेसीबी और पांच ट्रैक्टर ट्राली जप्त
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement