दीवानी में बुजुर्ग वादकारी को आया हार्ट अटैक, एसएसएफ जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read
दीवानी में बुजुर्ग वादकारी को आया हार्ट अटैक, एसएसएफ जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

आगरा : आज दोपहर दीवानी परिसर में एक बुजुर्ग वादकारी को अचानक हार्ट अटैक आने से हड़कंप मच गया, लेकिन दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान राहुल सारस्वत ने अपनी तत्परता और साहस से उनकी जान बचा ली।

मामला इस प्रकार था कि एक बुजुर्ग अपने मामलें की पैरवी के लिए दीवानी परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह पसीने से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए और किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए।

तभी दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान राहुल सारस्वत की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बुजुर्ग को तख्त पर लिटा दिया और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) देकर उनकी टूटी सांसों को फिर से बहाल किया। राहुल सारस्वत के इस प्रयास से बुजुर्ग की जान बच गई।

इस दौरान महिला पुलिसकर्मी उमा भारती ने भी अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने बुजुर्ग को पानी पिलाया और एंबुलेंस मंगवा कर उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

बुजुर्ग होश में आने के बाद अत्यधिक आभारी महसूस कर रहे थे और उन्होंने जवान राहुल सारस्वत को अपनी जान बचाने के लिए आशीर्वाद दिया। इस घटनाक्रम ने सभी को राहत दी और सुरक्षा में तैनात जवानों की तत्परता को साबित किया।

एसएसएफ जवान राहुल सारस्वत की सराहना

इस घटना के बाद राहुल सारस्वत की बहादुरी और तत्परता की हर जगह सराहना की जा रही है। उनका शीघ्र और सटीक कार्रवाई करने का तरीका एक आदर्श बन चुका है, जिसने न केवल बुजुर्ग की जान बचाई बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सही समय पर और सही कदम उठाने से किसी की जान बचाई जा सकती है।

 

Leave a comment