एटा (प्रदीप यादव)। चौधरी मुख्तियार सिंह यादव महाविद्यालय कैल्ठा, अलीगंज में विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को तकनीक से जोड़ने एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन/टैबलेट योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने वाले एवं अध्यनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसका उपयोग शिक्षा, मनोरंजन, व्यवसाय आदि विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं को इसका सदुपयोग करते हुए तकनीकी शिक्षा का लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवपाल सिंह यादव, प्राचार्य डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।